स्वाइन फ्लू की शिकार सोनम को राजकोट से मुंबई लाया गया

मुंबई. गुजरात के राजकोट में फिल्म शूटिंग के लिए पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर स्वाइन फ्लू की शिकार हो गयी हैं. डॉक्टरों ने सोनम का टेस्ट किया, जो पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें राजकोट के एक अस्पताल में भरती कराया गया था. सोनम को राजकोट के स्टर्लिंग हॉस्पिटल से स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 11:03 PM

मुंबई. गुजरात के राजकोट में फिल्म शूटिंग के लिए पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर स्वाइन फ्लू की शिकार हो गयी हैं. डॉक्टरों ने सोनम का टेस्ट किया, जो पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें राजकोट के एक अस्पताल में भरती कराया गया था. सोनम को राजकोट के स्टर्लिंग हॉस्पिटल से स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में लाकर भरती करा दिया गया है. गौरतलब है कि अपनी आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग के दौरान उन्हें राजकोट के अस्पताल में जाना पड़ा था. जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. सोनम राजकोट के गोंडल के पास स्थित रॉयल पैलेस में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रही थी और ये वही जगह है, जहां फिल्म ‘हम दिल दे’ चुके सनम की भी शूटिंग हुई थी.

Next Article

Exit mobile version