श्याम भजनों पर झूमे गोलमुरी वासी (फोटो आयेगी)
गोलमुरी में निकली भव्य श्याम निशान यात्राफाल्गुन एकादशी पर हुई श्याम बाबा की पूजाजमशेदपुर : गोलमुरी शिव मंदिर समिति की ओर से फाल्गुन शुक्ल एकादशी के अवसर पर रविवार की सुबह श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गयी, जबकि संध्या का समय श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम की पूजा-अर्चना एवं उनके भजनों में बितायी. आज […]
गोलमुरी में निकली भव्य श्याम निशान यात्राफाल्गुन एकादशी पर हुई श्याम बाबा की पूजाजमशेदपुर : गोलमुरी शिव मंदिर समिति की ओर से फाल्गुन शुक्ल एकादशी के अवसर पर रविवार की सुबह श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गयी, जबकि संध्या का समय श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम की पूजा-अर्चना एवं उनके भजनों में बितायी. आज प्रात: 6:00 बजे गोलमुरी मेन रोड स्थित बजरंग चौक से श्रद्धालुओं ने भव्य निशान यात्रा निकाली जिसमें 151 श्रद्धालु निशान लेकर चल रहे थे. बाजे-गाजे के साथ निकली निशान यात्रा गोलमुरी बाजार, हिंदू बस्ती होते हुए शिव मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई. उधर इस अवसर पर गोलमुरी शिव मंदिर को फूलों एवं बिजली के बल्बों से सजाया गया एवं बाबा का शृंगार किया गया तथा उनका गजरा उत्सव मनाया गया. रात्रि समय बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया. बाद में श्याम भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें राकेश परवाना, मोहन मस्ताना, ज्योति कुमारी एवं रागिनी ने श्याम बाबा के एक से एक लोकप्रिय भजन सुनाये. शिव मंदिर समिति की ओर से आयोजित उक्त अनुष्ठान में श्याम उत्सव मंडल एवं नारी जागरण समिति ने भी बढ़-चढ़ कर सहयोग किया.