राज्य महिला आयोग ने दिया जिला प्रशासन को निर्देश, आयोजकों की होगी छानबीन

जमशेदपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने राज्य के सभी उपायुक्तों को आदेश दिया है कि बिना प्रशासन की अनुमति के फैशन शो एवं ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन नहीं होने दिया जाये. फैशन शो एवं ब्यूटी कांटेस्ट की अनुमति देने के पूर्व प्रशासन आयोजक संस्था की पूरी छानबीन करे. क्या है मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 7:44 AM
जमशेदपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने राज्य के सभी उपायुक्तों को आदेश दिया है कि बिना प्रशासन की अनुमति के फैशन शो एवं ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन नहीं होने दिया जाये. फैशन शो एवं ब्यूटी कांटेस्ट की अनुमति देने के पूर्व प्रशासन आयोजक संस्था की पूरी छानबीन करे.
क्या है मामला
पिछले दिनों रांची में आयोजित एक फैशन शो व ऑडिशन में शामिल युवती ने धोखाधड़ी करने व झूठा सपना दिखाने का आरोप लगाते हुए महिला आयोग एवं महिला थाना से शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने आयोजक को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद महिला आयोग ने आयोजक संस्था की छानबीन का निर्देश दिया है.
शहर में होते हैं कई फैशन शो व ब्यूटी कांटेस्ट
जमशेदपुर में हर वर्ष एक दर्जन से ज्यादा फैशन शो एवं ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन किया जाता है. बड़े आयोजनों के लिए जिला प्रशासन सेअनुमति ली जाती है, लेकिन हॉल में होने वाले मिस एंड मिस्टर.. समेत अन्य ब्यूटी कांटेस्ट की अनुमति नहीं ली जाती है. कुछ वर्ष पूर्व हुए ब्यूटी कांटेस्ट के एक-दो बड़े कार्यक्रमों का अब तक परिणाम सामने नहीं आया है. कुछ वर्ष बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुए एक ब्यूटी कांटेस्ट में भी धोखाधड़ी के आरोप लगे थे और पुलिस तक मामला पहुंच गया था.
‘‘पिछले दिनों रांची में फैशन शो व ऑडिशन के दौरान धोखाधड़ी की शिकायत आयोग के पास आयी थी. साथ ही ईल ड्रेस में शूटिंग करायी जा रही थी. कई ऐसे मामले आये हैं जिसमें एक ही आयोजक नाम बदल-बदल कर आयोजन कराते हैं. फैशन शो एवं ब्यूटी कांटेस्ट से लड़कियों का भविष्य जुड़ा रहता है इसे ध्यान में रख कर महिला आयोग ने मुख्य सचिव एवं सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर आयोजक संस्था की पूरी छानबीन के बाद ही फैशन शो व ब्यूटी कांटेस्ट की अनुमति देने का निर्देश दिया गया है. डॉ महुआ माजी. अध्यक्ष राज्य महिला आयोग .

Next Article

Exit mobile version