बीएसएनएल ने जारी की बकायेदारों की सूची

संवाददाता, जमशेदपुर बीएसएनएल ने ब्रॉड बैंड के बकायेदारों की सूची जारी की है. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने कहा कि उक्त लोगों को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन वे लोग टर्नअप नहीं हो रहे हैं. बकायेदारों में सोनारी के श्रीधर कुरदांगा, सरस्वती देवी, धनंजय पांडेय, महेश प्रधान, सुरभि धीरज प्रिया, पंकज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 6:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुर बीएसएनएल ने ब्रॉड बैंड के बकायेदारों की सूची जारी की है. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने कहा कि उक्त लोगों को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन वे लोग टर्नअप नहीं हो रहे हैं. बकायेदारों में सोनारी के श्रीधर कुरदांगा, सरस्वती देवी, धनंजय पांडेय, महेश प्रधान, सुरभि धीरज प्रिया, पंकज शर्मा, विवेक राज, विनायक सिक्योरिटी, कामेश्वर प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश दादलनी, सुलोचना देवी, मेसर्स डेक्कन चार्टर (1,09,031), सुरेंद्र सिंह, प्रवण कुमार चौधरी, यातितजुला राजामानर, असकिब इंजीनियरिंग, शशिकांत ओझा, रतनेश कुमार, केवी मनिकानंदन, सीएच एरिया की नीतू फ्रांसिस, थर्ड आइ लॉजेस्टिक, कदमा के जतिंदर नाथ सीट, साकची के आइडियल कंप्यूटर सेंटर, सोहन लाल अग्रवाल, अजय कुमार सिंह, बिष्टुपुर के विजय कुमार सेठी और श्री कम्यूनिकेशंस के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है.