कलस्टर मीट में 24 छात्रों ने जीता पदक

फोटो2 केबीआर 2 – प्राचार्य के साथ ग्रुप फोटो में विजयी होकर लौटे बच्चे.- क्लस्टर स्तरीय मिनी स्पोर्ट्स मीटसंवाददाता, किरीबुरूकेंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के प्राइमरी वर्ग (1-5) के छात्रों ने केवी टाटानगर में आयोजित क्लस्टर स्तरीय मिनी स्पोर्ट्स मीट में परचम लहराया है. प्रतियोगिता में शामिल सभी 24 छात्रों ने पदक जीत कर विद्यालय का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 6:02 PM

फोटो2 केबीआर 2 – प्राचार्य के साथ ग्रुप फोटो में विजयी होकर लौटे बच्चे.- क्लस्टर स्तरीय मिनी स्पोर्ट्स मीटसंवाददाता, किरीबुरूकेंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के प्राइमरी वर्ग (1-5) के छात्रों ने केवी टाटानगर में आयोजित क्लस्टर स्तरीय मिनी स्पोर्ट्स मीट में परचम लहराया है. प्रतियोगिता में शामिल सभी 24 छात्रों ने पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया. प्राचार्य एसपी तिर्की ने विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन कर सभी बच्चों का हौंसला बढ़ाया. प्राचार्य ने कहा कि खेल, शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति, समाजसेवा आदि सभी क्षेत्रों में यह विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. बच्चों ने टेनिस बॉल थ्रो, 30, 50 व 80 मीटर दौड़ में भाग लिया. बच्चों के साथ खेल शिक्षक महेंद्र राउतिया, जयश्री नंद, नरेश टेकरीवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version