स्वशासन व्यवस्था को बचाये रखने का संकल्प – फोटो डीएस 1
जमशेदपुर. अखिल भारतीय संताली ब्वायज फेडरेशन की ओर से सोमवार को माझी बैसी की एक बैठक जादूगोड़ा के चापड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में हुई. बैठक में समाज के माझी बाबा, परगना, शिक्षाविद् व बुद्धिजीवी शामिल हुए. फेडरेशन के संयोजक चंपाई मुर्मू ने कहा कि माझी- परगना स्वशासन पद्धति को जीवित रखना है. उन्होंने कहा कि […]
जमशेदपुर. अखिल भारतीय संताली ब्वायज फेडरेशन की ओर से सोमवार को माझी बैसी की एक बैठक जादूगोड़ा के चापड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में हुई. बैठक में समाज के माझी बाबा, परगना, शिक्षाविद् व बुद्धिजीवी शामिल हुए. फेडरेशन के संयोजक चंपाई मुर्मू ने कहा कि माझी- परगना स्वशासन पद्धति को जीवित रखना है. उन्होंने कहा कि संताली भाषा को मान्यता मिलने के बावजूद पहचान नहीं मिली है. बैठक में विश्वनाथ सोरेन, मीना मुर्मू, डीसी मुर्मू, सावना मार्डी, सोनाराम मुर्मू, घासीराम मुर्मू, धनीराम मुर्मू, भोगान मुर्मू, राम मुर्मू, सरस्वती मुर्मू, जोबारानी माझी, देवला बास्के, रानी माझी, मीरा सोरेन, मानको बास्के व अन्य उपस्थित थे.