नौवां अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक सम्मेलन

केयू के शोध छात्रों से पेश किये पेपर फोटो करीम सिटी नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मगध विश्वविद्यालय बोधगया और भारतीय दक्कन जीयोग्रैफिकल सोसायटी के तत्वाधान मे 9वां अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ. 26 से 28 फरवरी तक आयोजित इस सम्मेलन में कोल्हान विवि की टीम ने भी हिस्सा लिया. इसमें देश-विदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:03 PM

केयू के शोध छात्रों से पेश किये पेपर फोटो करीम सिटी नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मगध विश्वविद्यालय बोधगया और भारतीय दक्कन जीयोग्रैफिकल सोसायटी के तत्वाधान मे 9वां अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ. 26 से 28 फरवरी तक आयोजित इस सम्मेलन में कोल्हान विवि की टीम ने भी हिस्सा लिया. इसमें देश-विदेश के भूगोल के करीब पांच सौ जानकारों ने हिस्सा लिया. जिसमें जापान, जर्मनी, स्पेन के अलावा भारत के कई राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने शोध पेपर प्रस्तुत किये. पर्यटन व पर्यावरण से होगा विकास इसमें पर्यटन, पर्यावरण और विकास के तालमेल को मानव विकास के लिए सकारात्मक साधन के रूप में पेश किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से डॉ सुसाना हांसदा, डॉ आले अली, डॉ प्रभा खालको और डॉ निगार आलम शोध छात्रों के साथ वहां मौजूद थे. शोध छात्रों में रिजवान अहमद, सरफराज नवाज, लिपिका चक्र वर्ती ,छाया, नसरीन खातुन, कमलेश्वरी ने भी अपने-अपने शोध पेपर पेश किये. मौके पर जमशेदपुर के सस्टेनेबुल टुरिज्म पर प्रकाश डाला गया.

Next Article

Exit mobile version