कमलपुर में पंचम रात्रि अखंड राधा गोविंद नाम संकीर्तन
पांच को रात्रि जागरण व छह को होगा प्रसाद वितरणजमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत कमलपुर में पंचम रात्रि अखंड राधा-गोविंद नाम संकीर्तन का शुभारंभ हो चुका है. 28 फरवरी को गंधादिवस से संकीर्तन का शुभारंभ हुआ जो 6 मार्च तक चलेगा. इस दौरान पांच मार्च को रात्रि जागरण होगा तथा छह मार्च को प्रसाद वितरण के साथ […]
पांच को रात्रि जागरण व छह को होगा प्रसाद वितरणजमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत कमलपुर में पंचम रात्रि अखंड राधा-गोविंद नाम संकीर्तन का शुभारंभ हो चुका है. 28 फरवरी को गंधादिवस से संकीर्तन का शुभारंभ हुआ जो 6 मार्च तक चलेगा. इस दौरान पांच मार्च को रात्रि जागरण होगा तथा छह मार्च को प्रसाद वितरण के साथ संकीर्तन का समापन होगा. संकीर्तन में खिरोदचंद्र दत्त, बीरबल कैवर्त, भुसैल दत्त (सभी कमलपुर) की संकीर्तन मंडली के अलावा रांची, पुरुलिया और पूर्वी सिंहभूम की कीर्तन मंडली भाग ले रही है. संकीर्तन कमलपुर के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हो रहा है.