आज भेजा जायेगा परिवहन सचिव को भाड़ा का प्रस्ताव

संवाददाता, जमशेदपुर शहर में चलने वाले मिनी बस,ऑटो का किराया निर्धारण संबंधी प्रस्ताव मंगलवार को परिवहन सचिव को भेजा जायेगा. शनिवार को शहर के ऑटो, बस यूनियन के साथ-साथ पब्लिक प्रतिनिधियों की बैठक कर किराया निर्धारण किया गया था. किसी तरह का फेरबदल किये बिना ही परिवहन सचिव को प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहां से प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 9:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर शहर में चलने वाले मिनी बस,ऑटो का किराया निर्धारण संबंधी प्रस्ताव मंगलवार को परिवहन सचिव को भेजा जायेगा. शनिवार को शहर के ऑटो, बस यूनियन के साथ-साथ पब्लिक प्रतिनिधियों की बैठक कर किराया निर्धारण किया गया था. किसी तरह का फेरबदल किये बिना ही परिवहन सचिव को प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहां से प्रस्ताव की मंजूरी के बाद नयी दर से किराया लागू होगा. परिवहन सचिव के आदेश पर भाड़ा निर्धारण कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी को किराया का निर्धारण सवारी की क्षमता और किलोमीटर के हिसाब से करना था.