पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता, जेइ ने दिया कार्य रोकने का आदेश
फोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीहप्रखंड अंतर्गत मुड़ू गांव में ग्रामीण कार्य विभाग सरायकेला-खरसावां द्वारा 945 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन निर्माण स्थल में शिलापट नहीं लगाया गया है. इसके कारण प्राक्कलन राशि, मजदूरी दर आदि अन्य जानकारी से ग्रामीण अनभिज्ञ हैं. ग्रामीण रामानाथ महतो, मकर चंद्र महतो, भोला सिंह, बिनोद चंद्र महतो, […]
फोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीहप्रखंड अंतर्गत मुड़ू गांव में ग्रामीण कार्य विभाग सरायकेला-खरसावां द्वारा 945 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन निर्माण स्थल में शिलापट नहीं लगाया गया है. इसके कारण प्राक्कलन राशि, मजदूरी दर आदि अन्य जानकारी से ग्रामीण अनभिज्ञ हैं. ग्रामीण रामानाथ महतो, मकर चंद्र महतो, भोला सिंह, बिनोद चंद्र महतो, सपन महतो आदि ने बताया कि मेटल व मुरुम निम्न स्तर का है. मेटल बिछाने के बाद बिना रोलर चला कर ही मुरुम डाला जा रहा है. इससे सड़क की गुणवत्ता काफी निम्न स्तर का है. ग्रामीणों ने कहा कि कार्य का विरोध नहीं किया जा रहा है. गुणवत्तायुक्त कार्य करने की मंाग की जा रही है. कार्यस्थल में जांच करते हुए विभागीय कनीय अभियंता राजा हेंब्रम ने बताया कि कार्यस्थल में पूर्ण जानकारी लिखित शिलापट्ट लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि संवेदक विभाग को बिना जानकारी दिये इस प्रकार निम्न स्तर का काम कर रहे हैं. संवेदक पर विभागीय कारवाई की जायेगी. उन्होंने तत्काल कार्य रोकने का आदेश दिया. इधर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के मंत्री, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता आदि को लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया.