नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन आज!
पदस्थापना सूची को फाइनल करने के लिए डीसी ने बुलायी बैठक अंगेजी में तैयार सूची को हिंदी में बनाने का दिया आदेशसंवाददाता, जमशेदपुर नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर उपायुक्त कार्यालय में सोमवार को दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा. दो राउंड हुई बैठक में उपायुक्त ने पूर्व में अंग्रेजी में तैयार की गयी सूची […]
पदस्थापना सूची को फाइनल करने के लिए डीसी ने बुलायी बैठक अंगेजी में तैयार सूची को हिंदी में बनाने का दिया आदेशसंवाददाता, जमशेदपुर नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर उपायुक्त कार्यालय में सोमवार को दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा. दो राउंड हुई बैठक में उपायुक्त ने पूर्व में अंग्रेजी में तैयार की गयी सूची को एक बार फिर से हिंदी में बनाने का आदेश दिया है. सूची फाइनल करने के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार को भी अपने कार्यालय में बैठक बुलायी है. संभावना है कि बैठक में शिक्षकों को स्कूल में तैनात करने पर निर्णय ले लिया जायेगा.बैठक में आदेश मिलने के बाद फिर से शिक्षकों और उनके स्कूलों के नाम को हिंदी में लिखा जा रहा है. हालांकि, उपायुक्त की ओर से सूची को 28 फरवरी को ही फाइनल किया जाना था. लेकिन शहर में मुख्यमंत्री के रहने की वजह से व्यस्तता के कारण शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर होने वाली बैठक नहीं हो पायी. जिले के 448 शिक्षकों को स्कूलों में किया जायेगा तैनातबताते चलें कि जिले में कुल 448 नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का पदस्थापन किया जाना है. उन्हें 26 जनवरी को योगदान दिलाया गया था, लेकिन पदस्थापन न होने की वजह से वे अब तक स्कूलों में काम शुरू नहीं कर पाये हैं. शिक्षकों के पदस्थापन को स्कूल की दूरी के साथ ही शिक्षक और छात्र के अनुपात को आधार बनाया जा रहा है. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षक और छात्र के अनुपात को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.