मनचलों पर रहेगी पुलिस की नजर (फोटो : 2 होली1,2)

-परसुडीह थाना में पुलिस-पब्लिक व शांति समिति की बैठक-शांतिपूर्ण ढंग से मनाये होली का त्योहार : थाना प्रभारीसंवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह थाना में पुलिस-पब्लिक व शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्वक होली मनाने, मनचलों पर नजर रखने, शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के साथ सख्ती से पेश आने, पुलिस गश्ती बढ़ाने समेत कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 9:03 PM

-परसुडीह थाना में पुलिस-पब्लिक व शांति समिति की बैठक-शांतिपूर्ण ढंग से मनाये होली का त्योहार : थाना प्रभारीसंवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह थाना में पुलिस-पब्लिक व शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्वक होली मनाने, मनचलों पर नजर रखने, शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के साथ सख्ती से पेश आने, पुलिस गश्ती बढ़ाने समेत कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. थाना प्रभारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक में शांति समिति,पंचायत समिति के लोगों ने अपने विचार रखे. थाना प्रभारी ने सभी लोगों को मिल जुल कर शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की. इस दौरान फ्लैट क्षेत्र में अड्डा बाजी और भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने पर चरचा की गयी. बैठक में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के अध्यक्ष सीपी सिंह, कनीय विद्युत अभियंता केएनएस मुंडा,अंबिका बनर्जी, श्याम शर्मा, शेख सलाउद्दीन, दीनदयाल,पंकज सिन्हा, सुमन पांडेय, सुजीत अंबष्ठा, बाली मार्डी, नंद किशोर ठाकुर सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version