यूनियन के प्रयास से हुआ स्थायीकरण : राकेश्वर (फोटो दुबे -20)

टीएसपीडीएल में स्थायी हुए कर्मचारियों ने यूनियन पदाधिकारियों का किया अभिनंदनसंवाददाता, जमशेदपुर टीएसपीडीएल (टाटा स्टील प्रोेसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) में ठेका मजदूर से स्थायी हुए कर्मचारियों ने यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. उन्हें फूलों की माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में राकेश्वर पांडेय ने कहा कि यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:04 PM

टीएसपीडीएल में स्थायी हुए कर्मचारियों ने यूनियन पदाधिकारियों का किया अभिनंदनसंवाददाता, जमशेदपुर टीएसपीडीएल (टाटा स्टील प्रोेसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) में ठेका मजदूर से स्थायी हुए कर्मचारियों ने यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. उन्हें फूलों की माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में राकेश्वर पांडेय ने कहा कि यूनियन की टीम के प्रयास से स्थायीकरण हुआ है. भविष्य में भी स्थायीकरण होगा. कर्मचारियों को यूनियन के महामंत्री त्रिदेव सिंह ने भी संबोधित किया. कर्मचारियों ने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री त्रिदेव सिंह, उपाध्यक्ष अमन सिंह, दिनेश कुमार, सहायक सचिव रमेश चौधरी, सच्चिदानंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी, अध्यक्ष के सलाहकार एसबी राणा का अभिनंदन किया. अध्यक्षता वरुण व धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार ने दिया. इस अवसर पर अनिल, आगस्टीन, मनोहर, रामानुज पांडेय, निर्भय, विजय प्रजापति, जग्गी, प्रदीप, विजय, हरिकेश, मनोज चंदन पाठक, संजय समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version