राधारमण देव नाम संकीर्तन 4-5 को
जमशेदपुर. श्री श्री राधा रमण देव नाम ज्ञान समिति, सीतारामडेरा की ओर से फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार, 5 मार्च को 97-सीतारामडेरा न्यू ले आउट में अष्ट प्रहर नाम ज्ञान संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार समिति विगत 92 वर्षों से लगातार उक्त आयोजन करती आ रही […]
जमशेदपुर. श्री श्री राधा रमण देव नाम ज्ञान समिति, सीतारामडेरा की ओर से फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार, 5 मार्च को 97-सीतारामडेरा न्यू ले आउट में अष्ट प्रहर नाम ज्ञान संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार समिति विगत 92 वर्षों से लगातार उक्त आयोजन करती आ रही है. इस वर्ष उसका 93वां वार्षिक आयोजन है. बुधवार को अधिवास के साथ आरंभ होने वाले उक्त अनुष्ठान के संकीर्तन की पूर्णाहुति गुरुवार को संध्या पांच बजे होगी. उसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. इसके पश्चात शुक्रवार को पूर्वाह्न नगर कीर्तन, यमुना स्नान एवं होली महोत्सव के साथ ही कार्यक्रम संपन्न होगा. समिति के अध्यक्ष भक्त वत्सल साहू एवं महासचिव सत्यव्रत दास ने उक्त जानकारी दी है.