सोनारी : दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

जमशेदपुर. सोनारी थाना में आदर्शनगर निवासी अंजु कुमारी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अरोप लगाया कि ससुरालवालों ने दहेज की मांग पर उसके साथ मारपीट की. महिला ने पति राम बल्लभ सिंह, ससुर सुरानंद सिंह, सास आशा देवी, ननंद नेहारिका लता, निकिता लता, मोनिका लता, मोंदिता लता तथा स्नेहलता के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 12:06 AM

जमशेदपुर. सोनारी थाना में आदर्शनगर निवासी अंजु कुमारी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अरोप लगाया कि ससुरालवालों ने दहेज की मांग पर उसके साथ मारपीट की. महिला ने पति राम बल्लभ सिंह, ससुर सुरानंद सिंह, सास आशा देवी, ननंद नेहारिका लता, निकिता लता, मोनिका लता, मोंदिता लता तथा स्नेहलता के खिलाफ मामला दर्ज कराया.——-गदड़ा : मंदिर से सोलर लाइट की बैट्री चोरीपरसुडीह के गदड़ा स्थित शिव मंदिर में लगी सोलर लाइट की बैट्री चोरी हो गयी. इस संबंध में समाजसेवी अमरेश कुमार सिन्हा ने थाने में मामला दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version