एमडी के पास शहर के लिए बेहतर विजन : इशात
जमशेदपुर. टाटा सन्स के निदेशक इशात हुसैन ने कहा है कि जमशेदपुर तेजी से बदल रहा है. इस बदलाव के गवाह खुद शहरवासी हैं. कंपनी भी इस पर ध्यान दे रही है. टाटा स्टील के एमडी के पास शहर का विकास के लिए कई अच्छी योजनाएं हैं. इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के बाद […]
जमशेदपुर. टाटा सन्स के निदेशक इशात हुसैन ने कहा है कि जमशेदपुर तेजी से बदल रहा है. इस बदलाव के गवाह खुद शहरवासी हैं. कंपनी भी इस पर ध्यान दे रही है. टाटा स्टील के एमडी के पास शहर का विकास के लिए कई अच्छी योजनाएं हैं. इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के बाद शहर और बेहतर हो जायेगा. श्री हुसैन ने उक्त बातें संस्थापक दिवस के मौके पर जुबिली पार्क में की गयी विद्युत सज्जा के उदघाटन के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि इस शहर में फोरलेन सड़क हो सकती है. जब हम विमान से इस शहर को देखते हैं तो लगता है कि कितना बदल रहा है. उन्होंने कहा कि हम लगातार शहर आते हैं और यहां का जायजा लेते रहे हैं. हमे खुशी है कि टाटा स्टील के साथ यह शहर भी तेजी से आगे बढ़ा है. इससे सबको लाभ होगा और आने वाले दिनों में यह और बेहतर होने जा रहा है. लाइटिंग की व्यवस्था की श्री हुसैन ने तारीफ की. संस्थापक दिवस का आनंद उठाये लोग : नरेंद्रनटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि उस महान व्यक्तित्व का जन्मदिन है, जिसने देश में उद्योग की क्रांति ला दी. उनका यह जन्मदिन सिर्फ टाटा स्टील का नहीं बल्कि पूरे शहर का है. शहरवासी इसका आनंद भरपूर तरीके से उठाये.