टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव : पांच का नामांकन रद्द, चार निर्विरोध

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांच लोगों का नामांकन रद्द कर दिया गया. सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. इसमें अलग-अलग कारणों से पांच नामों को खारिज कर दिया गया. स्क्रूटनी कमेटी ने नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:40 AM
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांच लोगों का नामांकन रद्द कर दिया गया. सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. इसमें अलग-अलग कारणों से पांच नामों को खारिज कर दिया गया. स्क्रूटनी कमेटी ने नामांकन खारिज होने की कारण समेत जानकारी दे दी है.
मुनेश्वर पांडेय की पहले नामांकन रद्द, फिर उम्मीदवारी बहाल
शपथ पत्र में हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रघुनाथ पांडेय के भाई मुनेश्वर पांडेय का नामांकन रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द करने के आदेश को यूनियन चुनाव के ऑब्जर्वर(डीडीसी) लाल मोहन महतो के समक्ष चुनौती दी गयी और गलत ढंग से नामांकन रद्द करने का आरोप लगाया गया. ऑब्जर्वर द्वारा नामांकन रिकार्ड मंगा कर जांच की गयी.

जांच में ऑब्जर्वर ने पाया कि एआरओ( पोटका सीओ) द्वारा शपथ पत्र को सत्यापित किया गया है. एआरओ के सत्यापन से यह माना गया कि अभ्यर्थी द्वारा शपथ पत्र दिया गया है इसलिए एआरओ द्वारा उसे सत्यापित किया गया है. इस आधार पर मुनेश्वर पांडेय के नामांकन रद्द करने के निर्णय को ऑब्जर्वर ने खारिज कर दिया और उम्मीदवारी बहाल की गयी.बताया जाता है कि बिना शपथ पत्र में हस्ताक्षर के उसे सत्यापित कर देने के कारण एआरओ(पोटका सीओ) को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा शो कॉज किया गया है, हालांकि पदाधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं.

रघुनाथ पांडेय खेमा में छायी रही बेचैनी.नामांकन के रद्द होने की सूचना से कुछ देर के लिए रघुनाथ पांडेय खेमा में खलबली मच गयी. इसको लेकर खुद रघुनाथ पांडेय डीसी ऑफिस गये. इसके बाद अपनी दलील पर्यवेक्षक के पास रखी. उसके बाद सकारात्मक फैसला आया.

Next Article

Exit mobile version