मुसाबनी में सीआरपीएफ कैंप खोले जाने का विरोध ( फोटो मनमोहन)

डीसी को सौंपा ज्ञापनजमशेदपुर. मुसाबनी स्थित बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ कैंप खोले जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को झामुमो नेता व पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में डीसी को ज्ञापन सौंपा.बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ कैंप खोलने के लिए सर्वे चल रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रैयती जमीन पर कैंप का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 6:03 PM

डीसी को सौंपा ज्ञापनजमशेदपुर. मुसाबनी स्थित बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ कैंप खोले जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को झामुमो नेता व पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में डीसी को ज्ञापन सौंपा.बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ कैंप खोलने के लिए सर्वे चल रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रैयती जमीन पर कैंप का निर्माण होना है, लेकिन अब तक मुआवजा राशि या पुनर्वास को लेकर ग्रामीणों से बात नहीं की गयी. डीसी से मिलने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि उपायुक्त ने एसडीओ से इस मामले में तीन बिंदुओं पर जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है. जांच के दौरान यह पता लगाया जायेगा कि कैंप कहां खोला जाना है? वहां कि तने लोग रह रहे हैं? और पूर्व में केंद्र या राज्य सरकार ने जमीन कैसे ली? प्रतिनिधिमंडल में मोहन कर्मकार, महावीर मुर्मू, लालटू महतो, सागेन पूर्ति, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version