बंद सार्वजनिक रास्ता खुलवाने की मांग (फोटो मनमोहन : तसवीर नहीं दिख रही है)

-हितकू पंचायत के लोगों ने डीसी को ज्ञापन सौंपाजमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड की हितकू पंचायत के लोगों ने कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिये जाने की उपायुक्त से शिकायत की है. मंगलवार को एक ज्ञापन सौंप कर उक्त रास्ते को खोलवाने की मांग की. ज्ञापन सौंपने वालों में सुनाराम टुडू, टीकाराम हासंदा, अशोक हासंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 6:03 PM

-हितकू पंचायत के लोगों ने डीसी को ज्ञापन सौंपाजमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड की हितकू पंचायत के लोगों ने कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिये जाने की उपायुक्त से शिकायत की है. मंगलवार को एक ज्ञापन सौंप कर उक्त रास्ते को खोलवाने की मांग की. ज्ञापन सौंपने वालों में सुनाराम टुडू, टीकाराम हासंदा, अशोक हासंदा आदि शामिल हैं. संंबंधित जानकारी एडीसी, डीसीएलआर और विधि व्यवस्था डीएसपी को भी दी गयी है.