एमजीएम में जूनियर रेजिडेंट की बहाली जल्द मनमोहन 5
– एमजीएम अस्पताल में हुई बैठक में लिया गया निर्णय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में जल्द नये सिरे से जूनियर रेजिडेंट (डॉक्टरों) की बहाली होगी. इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी होगी. यह निर्णय मंगलवार को अस्पताल में अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी की ओर से बुलायी गयी बैठक में लिया गया. बैठक में एमजीएम मेडिकल कॉलेज […]
– एमजीएम अस्पताल में हुई बैठक में लिया गया निर्णय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में जल्द नये सिरे से जूनियर रेजिडेंट (डॉक्टरों) की बहाली होगी. इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी होगी. यह निर्णय मंगलवार को अस्पताल में अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी की ओर से बुलायी गयी बैठक में लिया गया. बैठक में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एएन मिश्रा समेत अस्पताल के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. डॉक्टर एएन मिश्रा ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी से अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट की सीट बढ़ाने व बहाली पर विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए जल्द ही नये सिरे से पत्र जारी किया जायेगा. उसके बाद जूनियर रेजिडेंट की बहाली होगी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों अस्पताल में रेजिडेंसी स्कीम के तहत दस जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) डॉक्टरों की काउंसिलिंग की गयी थी. इनमें से तीन डॉक्टरों ने ज्वॉइन किया था. वहीं सात ने ड्यूटी ज्वॉइन करने से इनकार कर दिया था.
