राजनगर से साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा प्रारंभ
फोटोआरजेएन 1 – पालकी शोभा यात्रा करते भक्त.प्रतिनिधि, राजनगरश्री साईं भक्ति समिति बड़ा धोलाडीह की ओर से साईं पूजा के अवसर पर मंगलवार को साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा राजनगर हाट मैदान स्थित राधा गोविंद मंदिर से निकाली हुई. पालकी शोभा यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व बाबा द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद पालकी […]
फोटोआरजेएन 1 – पालकी शोभा यात्रा करते भक्त.प्रतिनिधि, राजनगरश्री साईं भक्ति समिति बड़ा धोलाडीह की ओर से साईं पूजा के अवसर पर मंगलवार को साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा राजनगर हाट मैदान स्थित राधा गोविंद मंदिर से निकाली हुई. पालकी शोभा यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व बाबा द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद पालकी शोभा यात्रा राजनगर मुख्य बाजार होते हुए मुडि़यापाड़ा, केंदमुंडी, कुड़मा से बड़ाधोलाडीह पहुंची. इस दौरान साईंनाथ महाराज, साईं बाबा की जय घोष का नारा लगाया गया. पालकी शोभा यात्रा में बड़ा धोलाडीह के अलावा कई गांव के लोग उपस्थित थे.