टीएमएच में हार्ट व न्यूरो का अलग वार्ड खुला
फोटो है हैरी काजमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में हार्ट और न्यूरो का अलग वार्ड खोला गया है. संस्थापक दिवस पर टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने इसे समर्पित किया. मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास व अन्य मौजूद थे. इस माह के […]
फोटो है हैरी काजमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में हार्ट और न्यूरो का अलग वार्ड खोला गया है. संस्थापक दिवस पर टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने इसे समर्पित किया. मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास व अन्य मौजूद थे. इस माह के अंत तक यह काम करने लगेगा.