स्कूल ऑफ होप के बच्चों से मिले सायरस मिस्त्री (फोटो है हैरी का 15, 16)
जमशेदपुर. टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने मंगलवार को स्कूल ऑफ होप के बच्चों से टीएमएच में बनाये गये ओपीडी कॉम्प्लेक्स में ही मुलाकात की. उन्होंने बच्चों द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों, दरी समेत अन्य सामानों को भी देखा. इस मौके पर टाटा स्टील के वीपी एचआरएम व स्कूल के चेयरमैन सुरेश दत्त त्रिपाठी, स्कूल […]
जमशेदपुर. टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने मंगलवार को स्कूल ऑफ होप के बच्चों से टीएमएच में बनाये गये ओपीडी कॉम्प्लेक्स में ही मुलाकात की. उन्होंने बच्चों द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों, दरी समेत अन्य सामानों को भी देखा. इस मौके पर टाटा स्टील के वीपी एचआरएम व स्कूल के चेयरमैन सुरेश दत्त त्रिपाठी, स्कूल की प्राचार्य श्यामला राजू, हेड सीएसआर गोविंद माधव शरण, चीफ सीएसआर बिरेन भुटा, अनिल उरांव, शुभंजीत चौधरी, रजनीश कुमार, ए गंदोत्रा, डॉ डीपी समादार आदि मौजूद रहे.