30 जून को हूल का आगाज : सालखन (फोटो उमा -1)

-कदमा फॉर्म एरिया में आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठकजमशेदपुर. कदमा फॉर्म एरिया में आदिवासी सेंगेल अभियान की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष-सालखन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. श्री मुर्मू ने कहा कि झारखंडी शहीदों का सपना-अबुआ: दिशुम रे अबुआ राज अब खतरे में फंस चुका है. इसे सच करने के लिए झारखंडियों को फिर से आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:05 PM

-कदमा फॉर्म एरिया में आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठकजमशेदपुर. कदमा फॉर्म एरिया में आदिवासी सेंगेल अभियान की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष-सालखन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. श्री मुर्मू ने कहा कि झारखंडी शहीदों का सपना-अबुआ: दिशुम रे अबुआ राज अब खतरे में फंस चुका है. इसे सच करने के लिए झारखंडियों को फिर से आगे आना ही होगा. सेंगेल अभियान 30 जून को सिदो-कान्हू क्रांति दिवस पर हूल का आगाज करेगा. 7 जुलाई को रांची मोरहाबादी मैदान में हूलगुलान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंडी भाषाओं को मान्यता देकर समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य किया जाये. संताली भाषा राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त भाषा है. इसलिए इसे हिंदी के साथ प्रथम राजभाषा का दर्जा दिया जाये. आदिवासी सरना धर्म को मानते हैं. सरना धर्म को अविलंब कॉलम व कोड दिया जाये. इस बैठक में 5 प्रदेश के करीब 100 लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version