जमशेदपुर की खूबियों पर साउथ पार्क के बच्चों ने बनायी फिल्म
संवाददाता, जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क के नौंवी व दसवीं के बच्चों ने जमशेदपुर की खूबियों पर 42 मिनट की एक फिल्म ‘ट्रैवलव’ बनायी है. मंगलवार को यह फिल्म सोशल साइट यू ट्यूब पर डाल दिया गया. बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह फिल्म सार्वजनिक की जायेगी. जैम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटिव […]
संवाददाता, जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क के नौंवी व दसवीं के बच्चों ने जमशेदपुर की खूबियों पर 42 मिनट की एक फिल्म ‘ट्रैवलव’ बनायी है. मंगलवार को यह फिल्म सोशल साइट यू ट्यूब पर डाल दिया गया. बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह फिल्म सार्वजनिक की जायेगी. जैम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ए एफ मेडॉन फिल्म को सार्वजनिक करेंगे. बच्चों ने कैमरा चलाने, स्क्रप्टि लेखन और फिल्म मेकिंग से जुड़ी कई अहम चीजें खुद की है. यह जानकारी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मिली सिन्हा ने दी. इस फिल्म में जमशेदपुर के अलग-अलग स्थलों की खूबियों को समाहित करने की कोशिश की गयी है. इसमें बिष्टुपुर बाजार, साकची बाजार, सेंटर फॉर एक्सीलेंस, एक्सएलआरआइ, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भुवनेश्वरी मंदिर, जुबिली पार्क, डिमना डैम, निक्को पार्क समेत कई अन्य स्थलों के बारे में बताया गया है.