जमशेदपुर: मोहरदा जलापूर्ति योजना के बीयर का काम बारिश बाद शुरू होगा. अभी स्वर्णरेखा में पानी ज्यादा होने के कारण बीयर बनाने का काम बंद हो गया है.
यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी ने सोमवार को डीसी ऑफिस में प्रभात खबर से हुई बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि बीयर बनाने का काम लघु सिंचाई विभाग को दिया गया है. बीयर का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत हो गया है.
बाद में बनेगी छूटे हुए क्षेत्रों का डीपीआर
श्री चौधरी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में मोहरदा जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है, वहां पहले सर्वे कराया जायेगा. इसके बाद डीपीआर तैयार कर छूटे हुए क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछायी जायेगी. जिस समय योजना की डीपीआर तैयार की जा रही थी, तब वहां कई जगहों में लोग नहीं रह रहे थे. अभी वहां घनी आबादी है.