मानव श्री सेवा संस्थान ने व्हील चेयर बांटे (फोटो उमा- तसवीर अभी नहीं दिख रही है.)
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती पर मानव श्री सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को व्हील चेयर का वितरण किया गया. कार्यक्रम ओल्ड बारीडीह स्थित संस्थान के कार्यालय में आयोजित था. इसमें दो व्हील चेयर नि:शक्त भाई व बहन को दिया गया वहीं एक चेयर को ऑफिस में रखा गया है. मौके पर […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती पर मानव श्री सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को व्हील चेयर का वितरण किया गया. कार्यक्रम ओल्ड बारीडीह स्थित संस्थान के कार्यालय में आयोजित था. इसमें दो व्हील चेयर नि:शक्त भाई व बहन को दिया गया वहीं एक चेयर को ऑफिस में रखा गया है. मौके पर संस्था के प्रमुख अरविंद देशबंधु, एसआर रिजवी छब्बन, बंटी सिंह, राजा, सतीश गुप्ता, मास्टर साहब, मंटू सिंह, सुनील गुप्ता, केके ओझा, नेहा सिंह आदि उपस्थित थे.