अग्निशमन भवन निर्माण का विरोध, काम रुका

आदित्यपुर: एस टाइप चौक के पास मांझीटोला में सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किये जाने के कारण अगिAशमन विभाग के भवन के निर्माण का काम रोक दिया गया. यहां करीब एक एकड़ भूखंड पर निर्माण के पहले चरण में 23.5 लाख की लागत चहारदीवारी का निर्माण कार्य जैसे ही सुबह करीब नौ बजे शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 8:34 AM

आदित्यपुर: एस टाइप चौक के पास मांझीटोला में सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किये जाने के कारण अगिAशमन विभाग के भवन के निर्माण का काम रोक दिया गया. यहां करीब एक एकड़ भूखंड पर निर्माण के पहले चरण में 23.5 लाख की लागत चहारदीवारी का निर्माण कार्य जैसे ही सुबह करीब नौ बजे शुरू हुआ कुछ लोग आ धमके.

उनका कहना था कि इस जमीनको बहुत दिनों से अतिक्रमण से बचाया गया है, यहां महिलाएं शौच करती हैं और यहां स्कूल है उसका विकास इस जमीन पर होगा. पुलिस के आने पर विरोध करने वाले लोग चले गये, लेकिन दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे मोचीपाड़ा की दर्जनों महिलाओं ने पार्षद विनोती हांसदा के के नेतृत्व में कार्य का कड़ा विरोध किया. इससे संवेदक ने काम बंद कर दिया.

आवास बोर्ड ने किया है आवंटन
झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने उक्त जमीन अगिAशमन विभाग को आवंटित किया है. विभाग ने जमीन के एवज में एक करोड़ रु एक साल पहले ही जमा किया था. यहां पर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से फायर स्टेशन, फायर ऑफिसर व फोर्थ ग्रेड भवन बनवाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version