दपू : 3.5 हजार करोड़ से बिछेगी नयी रेल लाइन

यहां नयी रेल लाइन बिछायी जायेगीबंडामुंडा से हटिया के बीच-दूसरी नयी रेल लाइन, खर्च 1660 करोड़ रुपयेखड़गपुर से आदित्यपुर के बीच-तीसरी नयी रेल लाइन, खर्च 1116 करोड़ रुपयेराउरकेला से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी नयी रेल लाइन, खर्च 763 करोड़ रुपयेचक्रधरपुर से गोइलकेरा के बीच- तीसरी नयी रेल लाइन, खर्च 363 करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:04 PM

यहां नयी रेल लाइन बिछायी जायेगीबंडामुंडा से हटिया के बीच-दूसरी नयी रेल लाइन, खर्च 1660 करोड़ रुपयेखड़गपुर से आदित्यपुर के बीच-तीसरी नयी रेल लाइन, खर्च 1116 करोड़ रुपयेराउरकेला से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी नयी रेल लाइन, खर्च 763 करोड़ रुपयेचक्रधरपुर से गोइलकेरा के बीच- तीसरी नयी रेल लाइन, खर्च 363 करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे में आवागमन सुगम करने के लिए मोदी सरकार साढ़े तीन हजार करोड़ से अधिक राशि खर्च करेगी. 2015-16 रेल बजट में उक्त राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है. दपू रेलवे के तीन सेक्शन में तीसरी नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी, जबकि एक सेक्शन में दूसरी नयी रेल लाइन को मंजूरी दी गयी है. रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ इसकी मंजूरी और फंड की उपलब्धता की जानकारी दी है. रेलवे बोर्ड ने दपू रेलवे जीएम को समय पर गुणवत्ता युक्त काम पूरा करने का आदेश दिया है. वर्सन—-दपू रेलवे के चार सेक्शन में नयी रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसमें तीन सेक्शन में तीसरी और एक सेक्शन में दूसरी नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. – एस घोष, जनसंपर्क पदाधिकारी, दपू रेलवे.

Next Article

Exit mobile version