सुंदरनगर गेट : आज वाहनों की आवाजाही पर रोक
रेलवे लेबल क्रॉसिंग पर मरम्मत होगीजमशेदपुर. टाटानगर- बदामपहाड़ रेल लाइन के अंतर्गत टाटा हल्दीपोखर सेक्शन के अंतर्गत सुंदरनगर गेट का मरम्मत किया जाना है. इस कारण बुधवार सुबह नौ बजे से लेकर पांच मार्च छह बजे तक रोड साइड से छोटे-बड़े सभी गाडि़यों के आने-जाने पर रोक रहेगी. उक्त ब्लॉक के लिए रेल प्रशासन (बहालदा […]
रेलवे लेबल क्रॉसिंग पर मरम्मत होगीजमशेदपुर. टाटानगर- बदामपहाड़ रेल लाइन के अंतर्गत टाटा हल्दीपोखर सेक्शन के अंतर्गत सुंदरनगर गेट का मरम्मत किया जाना है. इस कारण बुधवार सुबह नौ बजे से लेकर पांच मार्च छह बजे तक रोड साइड से छोटे-बड़े सभी गाडि़यों के आने-जाने पर रोक रहेगी. उक्त ब्लॉक के लिए रेल प्रशासन (बहालदा रोड के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के हस्ताक्षर से) ने एक नोटिस जारी किया है.