होली में दो वक्त पानी देगा पीएचइडी

कहां-कहां जलापूर्तिमानगो, मोहरदा, जुगसलाई, शास्त्रीनगर, के अलावा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, मतलाडीह, घाटशिला, गालुडीह, धालभूमगढ़,बहरागोड़ा, मानुषमुडि़या, जगन्नाथपुर जलापूर्ति योजना के अलावा 36 मिनी जलापूर्ति योजना.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने होली पर पांच और छह मार्च को गैर टिस्को क्षेत्र में दिन में दो बार (सुबह और शाम) जलापूर्ति करेगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:04 PM

कहां-कहां जलापूर्तिमानगो, मोहरदा, जुगसलाई, शास्त्रीनगर, के अलावा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, मतलाडीह, घाटशिला, गालुडीह, धालभूमगढ़,बहरागोड़ा, मानुषमुडि़या, जगन्नाथपुर जलापूर्ति योजना के अलावा 36 मिनी जलापूर्ति योजना.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने होली पर पांच और छह मार्च को गैर टिस्को क्षेत्र में दिन में दो बार (सुबह और शाम) जलापूर्ति करेगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बिजली विभाग को पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का अनुरोध किया है.वर्सनहोली में उपभोक्ताओं को दो वक्त पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए सभी एसडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. – कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग़

Next Article

Exit mobile version