उपेक्षा नहीं, सत्ता में भागीदारी दें
जमशेदपुर: पूरे देश में विश्वकर्मा समाज के लोग 9.7 प्रतिशत हैं. उन्हें जनसंख्या के आधार पर सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए. अब समाज अपनी उपेक्षा बरदाश्त नहीं करेगा. चाहे सत्ता किसी भी दल के हाथ में हो, अगर हमारी उपेक्षा हुई तो समाज राजनीतिक तौर-तरीकों से उस दल के खिलाफ अभियान छेड़ेगा. उक्त बातें बिष्टुपुर […]
जमशेदपुर: पूरे देश में विश्वकर्मा समाज के लोग 9.7 प्रतिशत हैं. उन्हें जनसंख्या के आधार पर सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए. अब समाज अपनी उपेक्षा बरदाश्त नहीं करेगा. चाहे सत्ता किसी भी दल के हाथ में हो, अगर हमारी उपेक्षा हुई तो समाज राजनीतिक तौर-तरीकों से उस दल के खिलाफ अभियान छेड़ेगा. उक्त बातें बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित विश्वकर्मा एकीकरण अभियान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख और यूपी के सेवानिवृत्त आइएएस जेएन विश्वकर्मा ने कही.
उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के तहत पूरे देश में समाज को जोड़ा जा रहा है. अब तक विभिन्न राजनीतिक दल समाज को विभाजित कर उसका फायदा उठाते रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब हम एकजुट होकर लोकसभा, राज्य सभा व विधानसभा में समाज के लोगों को भेजेंगे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
अभियान दिवस पर किसने क्या कहा
ये थे मौजूद:रविंद्रन आचारी, दुर्गेश पांचाल, कैलाश विश्वकर्मा, रामकरण विश्वकर्मा, संजय शर्मा, गंगा प्रसाद शर्मा, दीपक शर्मा, शंकर प्रताप विश्वकर्मा सहित कई राज्यों से 1000 लोग.