बहाली इंटर स्तर की, पहुंचे पीजी वाले

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित नियोजनालय में सोमवार को ट्रेनी ऑपरेटर के लिए इंटर योग्यताधारी युवकों के लिए भरती कैंप का आयोजन किया गया था, लेकिन दर्जनों स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रीधारी भी पहुंच गये. हालांकि उन्हें निराश लौटना पड़ा. क्योंकि नियोजनालय की ओर से पहले ही यह सूचना दे दी गयी थी कि इस भरती कैंप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 8:39 AM

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित नियोजनालय में सोमवार को ट्रेनी ऑपरेटर के लिए इंटर योग्यताधारी युवकों के लिए भरती कैंप का आयोजन किया गया था, लेकिन दर्जनों स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रीधारी भी पहुंच गये.

हालांकि उन्हें निराश लौटना पड़ा. क्योंकि नियोजनालय की ओर से पहले ही यह सूचना दे दी गयी थी कि इस भरती कैंप में स्नातक या फिर आइटीआइ पास उम्मीदवार हिस्सा नहीं ले सकते हैं. यह भरती कैंप सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से आयोजित किया गया था. इसमेंअंतिम रूप से 67 युवाओं का चयन किया गया.

कैंप में शामिल होने के लिए गोविंदपुर से पहुंचे विकास रंजन (उच्च योग्यताधारी) ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिलने के बाद वे फिलहाल टय़ूशन पढ़ा रहे हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि यह नौकरी उनके लिए नहीं है लेकिन उम्मीद लेकर यहां पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version