profilePicture

एजेंट से एक लाख की लूट

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर चार चर्च के समीप स्पधना माइक्रो फाइनांस कंपनी के क्लेक्शन एजेंट हफीजुल अंसारी को चाकू की नोंक पर एक लाख रुपये लूट लिये गये. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 8:42 AM

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर चार चर्च के समीप स्पधना माइक्रो फाइनांस कंपनी के क्लेक्शन एजेंट हफीजुल अंसारी को चाकू की नोंक पर एक लाख रुपये लूट लिये गये.

सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार दो लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे. रुपये लूटने के बाद दोनों फरार हो गये. इस संबंध में हफीजुल अंसारी के बयान पर लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सूचना के बाद डीएसपी अमित कुमार ने उलीडीह थाना पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस अभी तक की जांच में मामले को संदिग्ध मान रही है.

पुलिस ने थाना में फाइनांस कंपनी के शाखा प्रबंधक रौशन कुमार शर्मा से भी पूछताछ की. कंपनी के ब्रांच मैनेजर रौशन कुमार के मुताबिक उन्हें अपने क्लेक्शन एजेंट हफीजुल अंसारी पर पूरा भरोसा है. वह क्लेक्शन कर लौट रहा था. इस बीच लुटेरों ने बैग लूट लिया. मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version