जादूगोड़ा : 10 वी के परीक्षा में पहले दिन रहे दो अनुपस्थित

प्रतिनिधि, जादूगोड़ापरमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय जादूगोड़ा वन में मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की विज्ञान परीक्षा में पहले दिन कुल 311 परीक्षार्थियों मे 309 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. इसमें केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा वन से 164, केन्द्रीय विद्यालय टू से 39, नरवा पहाड़ केन्द्रीय विद्यालय से 74, तुरामडीह से 34 व प्राइवेट से 2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 12:04 AM

प्रतिनिधि, जादूगोड़ापरमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय जादूगोड़ा वन में मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की विज्ञान परीक्षा में पहले दिन कुल 311 परीक्षार्थियों मे 309 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. इसमें केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा वन से 164, केन्द्रीय विद्यालय टू से 39, नरवा पहाड़ केन्द्रीय विद्यालय से 74, तुरामडीह से 34 व प्राइवेट से 2 विद्यार्थी शामिल हुए थे. दोनों प्राइवेट विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा में नवोदय विद्यालय के शिक्षक एके शर्मा बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित थे. शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की भी केंद्र पर तैनाती सुनिश्चित करायी गयी थी.