85 एकड़ में बनेगा इएमसी

आदित्यपुर. औद्योगिक क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार तथा उद्यमियों के सहयोग से बनने वाले इलेक्ट्रोनिक मैन्युफैरिंग कलस्टर (इएमसी) के संबंध में उद्यमियों को जानकारी दी गयी. इसमें इएमसी के निर्माण की रूपरेखा पर चरचा की गयी और बताया गया कि इसके लिए आयडा द्वारा 85 एकड़ भूखंड उपलब्ध कराया गया है. जिसके 50 एकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:57 AM

आदित्यपुर. औद्योगिक क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार तथा उद्यमियों के सहयोग से बनने वाले इलेक्ट्रोनिक मैन्युफैरिंग कलस्टर (इएमसी) के संबंध में उद्यमियों को जानकारी दी गयी. इसमें इएमसी के निर्माण की रूपरेखा पर चरचा की गयी और बताया गया कि इसके लिए आयडा द्वारा 85 एकड़ भूखंड उपलब्ध कराया गया है.

जिसके 50 एकड़ में उद्योगों के लिए भूखंड आवंटित होंगे. जमीन ऊबड़-खाबड़ है इसलिए समतलीकरण हेतु आयडा निविदा निकालेगा.

इस बैठक में आयडा एमडी वाइके चौबे, सचिव एसके दुदानी, प्रोजेक्ट कंसलटेंट जिन्फ्रा के एमडी शशि शंकर, जीएम राजा डॉन, एसिया अध्यक्ष एसएन ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रवीण गुटगुटिया, संतोष खेतान, संजय सिंह, सचिव संतोख सिंह, राजू संघी, सिंहभूम चैम्बर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया व सदस्य अशोक बियानी शामिल हुए. इएमसी पर अगली बैठक 14 मार्च को होगी.

Next Article

Exit mobile version