इस संबंध में मैनेजर ने बताया कि वह कार्यालय में काम कर रहे थे. इस बीच एक कागज उड़ कर रैक के पीछे गिर गया. कागज उठाने गया, तो देखा कि राइफल पड़ी हुई है. उन्होंने इसकी जानकारी सहायक मैनेजर समेत अपने कर्मचारियों को दी. सूचना पाकर मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद भी पहुंच गये. पुलिस हैरान है कि घटना के बाद 9 दिनों तक किसी की नजर राइफल पर नहीं पड़ी.
Advertisement
मुथुट फाइनांस में लूट का मामला: 9 दिन बाद गार्ड से लूटी राइफल मिली
जमशेदपुर: मानगो स्थित मुथुट फाइनांस में 23 फरवरी को 9 किलो सोना व 4.40 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को नयी जानकारी मिली है. कंपनी के सुरक्षाकर्मी देवानंद शर्मा की लूटी गयी राइफल नौ दिन बाद मंगलवार को मैनेजर उन्नी कृष्णन के कार्यालय से बरामद की गयी. पुलिस राइफल जब्त कर थाना ले गयी. […]
जमशेदपुर: मानगो स्थित मुथुट फाइनांस में 23 फरवरी को 9 किलो सोना व 4.40 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को नयी जानकारी मिली है. कंपनी के सुरक्षाकर्मी देवानंद शर्मा की लूटी गयी राइफल नौ दिन बाद मंगलवार को मैनेजर उन्नी कृष्णन के कार्यालय से बरामद की गयी. पुलिस राइफल जब्त कर थाना ले गयी.
पकड़े जाने के भय से छोड़ गये राइफल
पुलिस के मुताबिक लुटेरों ने पकड़े जाने से भय से राइफल कार्यालय में छोड़ दी. पुलिस के मुताबिक बैग ले जाते समय कोई लुटेरों पर संदेह नहीं कर सका. राइफल साथ लेकर जाते तो संदेह के घेरे में आ जाते.
उठ रहे हैं सवाल
घटना के बाद पुलिस सहित सभी कर्मचारी मैनेजर के चैंबर में दो घंटे तक थे. सभी ने हर बिंदु पर जांच की. फिर राइफल पर नजर क्यों नहीं पड़ी
9 दिनों तक मैनेजर कार्यालय में सफाई के दौरान भी राइफल पर किसी की नजर नहीं पड़ी
सुरक्षागार्ड ने अपनी राइफल खोजने का प्रयास नहीं किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement