कदमा में युवक पर जानलेवा हमला
जमशेदपुर. कदमा भाटिया बस्ती स्थित डॉ ओम प्रकाश के घर के पास संजय कुमार पर एक व्यक्ति ने चापड़ से हमला कर दिया और संजय की जेब से चार हजार रुपये नकद, सोने की चेन तथा एक अंगूठी छीन ली. घायल का टीएमएच में चल रहा है, उसके सिर में 18 टांके लगे हैं. संजय […]
जमशेदपुर. कदमा भाटिया बस्ती स्थित डॉ ओम प्रकाश के घर के पास संजय कुमार पर एक व्यक्ति ने चापड़ से हमला कर दिया और संजय की जेब से चार हजार रुपये नकद, सोने की चेन तथा एक अंगूठी छीन ली. घायल का टीएमएच में चल रहा है, उसके सिर में 18 टांके लगे हैं. संजय के बयान पर कदमा थाने में पड़ोसी बाबू दास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 26 फरवरी की है. गंभीर चोट लगने की वजह से वह अब तक पुलिस को बयान नहीं दे सका है.——–कदमा थाने में प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. कोर्ट के आदेश पर कदमा पुलिस ने फॉर्म एरिया निवासी सरिता के बयान पर पति लाल मुखी, ससुर संतोष मुखी तथा देवर मंतोष मुखी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. सरिता के मुताबिक ससुरालवाले शादी के बाद से ही उसे प्रताडि़त कर रहे थे.