वाहन के धक्का से घायल हवलदार की मौत (डाक के लिए
संवाददाता,जमशेदपुर वाहन की चपेट में आकर घायल चांडिल थाना के हवलदार विलियम तिर्की की मंगलवार की रात इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. हवलदार इटकी,रांची का रहने वाला था. बताया जाता है कि विलियम तिर्की की स्कूल में परीक्षा ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पूरा कर वह घर की ओर जा रहा था. […]
संवाददाता,जमशेदपुर वाहन की चपेट में आकर घायल चांडिल थाना के हवलदार विलियम तिर्की की मंगलवार की रात इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. हवलदार इटकी,रांची का रहने वाला था. बताया जाता है कि विलियम तिर्की की स्कूल में परीक्षा ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पूरा कर वह घर की ओर जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. गंभीर स्थिति में उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. —————————टेंपो के धक्का से युवक की मौतजमशेदपुर. उलीडीह रोड नंबर-6 निवासी मो. सलीम की टेंपो के धक्के से मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बताया जाता है कि सलीम किसी काम से आदित्यपुर जा रहा था.उसी दौरान कोयला लदा टेंपो ने उसे धक्का मार दिया.