छात्रों के लिए भी हर जिले में खुले मॉडल कॉलेज
एबीएम कॉलेज में झारखंड के आम बजट पर परिचर्चा (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर एबीएम कॉलेज,गोलमुरी में बुधवार को समाचार विश्लेषण परिचर्चा हुई. इसमें झारखंड के आम बजट-2015 पर विशेष चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी समेत अन्य वक्ताओं ने बजट को संतुलित बताया. प्रत्येक जिले में एक-एक महिला मॉडल कॉलेज स्थापित […]
एबीएम कॉलेज में झारखंड के आम बजट पर परिचर्चा (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर एबीएम कॉलेज,गोलमुरी में बुधवार को समाचार विश्लेषण परिचर्चा हुई. इसमें झारखंड के आम बजट-2015 पर विशेष चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी समेत अन्य वक्ताओं ने बजट को संतुलित बताया. प्रत्येक जिले में एक-एक महिला मॉडल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा का स्वागत किया गया. छात्रों के लिए भी राज्य के प्रत्येक जिले में एक-एक मॉडल कॉलेज स्थापित करने की आवश्यकता बतायी गयी. वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में संसाधनों के अभाव पर चर्चा की. साथ ही उच्च शिक्षा में सुधार के लिए जमशेदपुर व धनबाद जिला में कम से कम एक-एक विश्वविद्यालय की स्थापना की भी आवश्यकता बतायी. इस संदर्भ में राज्य सरकार से विचार करने की मांग की गयी. परिचर्चा में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ डीके पांडेय ने किया.