जैंतगढ़ : एमएम टाइगर को हरा कर पांडू इलेवन बना चैंपियन
प्रतिनिधि, जैंतगढ़ सियालजोड़ा के देवगांव मैदान में चल रहे क्रि केट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में एमएम टाइगर सियालजोड़ा को हरा कर पांडू इलेवन चक्र धरपुर ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच को खराब रोशनी के कारण बीच में ही रोकना पड़ा. इसके बाद नियमों के अनुसार पांडू इलेवन को विजेता घोषित किया […]
प्रतिनिधि, जैंतगढ़ सियालजोड़ा के देवगांव मैदान में चल रहे क्रि केट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में एमएम टाइगर सियालजोड़ा को हरा कर पांडू इलेवन चक्र धरपुर ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच को खराब रोशनी के कारण बीच में ही रोकना पड़ा. इसके बाद नियमों के अनुसार पांडू इलेवन को विजेता घोषित किया गया. सियालजोड़ा पंचायत क्रि केट समिति की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में पांडू इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 63 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करती एमएम टाइगर की टीम 5 ओवर खेलकर तथा 5 विकेट गवांकर 28 रन बना पायी थी, जब अंधेरा होने के कारण खेल रोकना पड़ा. निर्धारित पांडू इलेवन ने 5 ओवरों मे 3 विकेट खो कर 35 रन बनाया था. इस औसत पर उसे विजेता घोषित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को मुखिया जयन्ती उरांव ने ट्रॉफी व नकद राशि देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच छोटू तथा मैन ऑफ द सीरीज सूरज उर्फ किका को दिया गया।. मौके पर देवगांव के ग्रामीण मुंडा विभीषण नायक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. शारीरिक विकास केलिए खेल जरूरी : मुखियाटूर्नामेंट में लोगों को अपने संबोधन में मुखिया जयंती उरांव ने कहा कि शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है. उन्होंने संसाधनो के अभाव के बावजूद छोटे क्षेत्र में बड़े आयोजन को बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि खेल से आपसी संबंध बनते है और दूरियां मिटती है. टूर्नामेंट के संचालन में संरक्षक गौतम महतो, सदस्य संजीत महाराणा, रोहित महतो, इन्द्रजीत कैवर्त, टींकू दरिपा, दीपक महतो, विजय गोप, विश्वजीत प्रधान, श्रवण प्रधान, मिथिलेश नायक एंव कमेंटेटर दानिश हम्माद आदि का सहयोग रहा.
