सोशल ऑडिट के लिए पांच सुपरवाइजर तय
जमशेदपुर: पटमदा की पंचायत में सोशल ऑडिट के लिए कैलेंडर तय कर दिया गया है. साथ ही पांच पंचायतों के लिए पांच सुपरवाइजर तय किये गये हैं. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शील भद्र कुमार को जोड़सा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राधा रमण को कुमीर, कनीय अभियंता वीरेंद्र सिंह को वनकुचिया, महिला प्रसार पदाधिकारी नीता रानी चौधरी […]
जमशेदपुर: पटमदा की पंचायत में सोशल ऑडिट के लिए कैलेंडर तय कर दिया गया है. साथ ही पांच पंचायतों के लिए पांच सुपरवाइजर तय किये गये हैं. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शील भद्र कुमार को जोड़सा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राधा रमण को कुमीर, कनीय अभियंता वीरेंद्र सिंह को वनकुचिया, महिला प्रसार पदाधिकारी नीता रानी चौधरी को बिड़रा एवं आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी को बांगुड़दा का सुपरवाइजर बनाया गया है.