चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं
कदमा : 11 हजार वोल्ट का तार गिरा, तीन दुकानें खाक(फोटो ऋषि 1) कुल शब्द(259)कदमा : 11 हजार वोल्ट का तार गिरा, तीन दुकानें खाक(फोटो ऋषि 1)फ्लैग – शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर स्वाहा – दुकानदारों ने बिजली बोर्ड से की मुआवजा की मांग – झारखंड राज्य बिजली बोर्ड का […]
कदमा : 11 हजार वोल्ट का तार गिरा, तीन दुकानें खाक(फोटो ऋषि 1) कुल शब्द(259)कदमा : 11 हजार वोल्ट का तार गिरा, तीन दुकानें खाक(फोटो ऋषि 1)फ्लैग – शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर स्वाहा – दुकानदारों ने बिजली बोर्ड से की मुआवजा की मांग – झारखंड राज्य बिजली बोर्ड का है तार वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कदमा भाटिया बस्ती मेन रोड स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल के पास 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गिरने से तीन दुकानें (सभी टेंट हाउस) जलकर खाक हो गयीं. इसमें लाखों के सामान जल गये. घटना बुधवार सुबह 4.30 बजे की है. विद्युत तार झारखंड राज्य बिजली बोर्ड का है. घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है. उन्होंने बिजली बोर्ड से मुआवजा की मांग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कदमा भाटिया बस्ती मेन रोड में चार टेंट हाउस चलता है. मंगलवार देर रात टेंट हाउस बंद कर दुकानदार घर चले गये. बुधवार सुबह टेंट हाउस के मालिक कैलाश रजक को फोन आया कि उनकी दुकान में आग लगी है. वहीं अगल-बगल की दुकानें भी इसकी चपेट में हैं. सूचना पाकर वह अपनी दुकान के पास पहुंचे. यहां देखा कि उनकी दुकान जल रही है, वहीं पास के अनूप कुमार का अनूप टेंट हाउस और कामदेव ठाकुर की नाई दुकान भी जल रही है. सभी दुकानदारों व दमकल को जानकारी दी गयी. सूचना पाकर दमकल पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन तबतक तीनों दुकान जलकर राख हो गयी. टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल से भाटिया बस्ती की ओर 11 हजार वोल्ट का तार झारखंड राज्य बिजली बोर्ड की ओर से ले जाया गया था. यह तार टूट गया. शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी.