द्वितीय ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन का सम्मेलन 7 व 8 को – फोटो ऋषि तिवारी की
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा टाउन हॉल में द्वितीय ऑल इंडिया संताली राइटर्स साहित्य सम्मेलन का आयोजन 7 व 8 मार्च को होगा. यह जानकारी आयोजन समिति के चेयरमैन उर्मिला एक्का ने दी. वह बुधवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. सम्मेलन के पहले दिन संताली […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा टाउन हॉल में द्वितीय ऑल इंडिया संताली राइटर्स साहित्य सम्मेलन का आयोजन 7 व 8 मार्च को होगा. यह जानकारी आयोजन समिति के चेयरमैन उर्मिला एक्का ने दी. वह बुधवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. सम्मेलन के पहले दिन संताली भाषा के प्रशासनिक और शैक्षणिक स्थिति एवं दूसरे दिन भाषा-साहित्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी, भाषा-साहित्य के विकास में सामाजिक संस्थाओं का योगदान विषय पर मंथन किया जायेगा. मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि इसमें झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडि़शा समेत अन्य राज्य में लेखक व बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे. मौके पर साहित्य अकादमी ट्रांसलेशन अवॉर्ड विनर-2013 के मंगल मांझी समेत संताली मेंे दसवीं पास टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. उर्मिला एक्का ने बताया कि इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास और विशिष्ट अतिथि घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, विधायक सायबा सुशील हांसदा, सरायकेला के एसडीओ संजीव कुमार बेसरा, टाटा स्टील के सीएसआर चीफ बिरेन भुट्टा और मुख्य वक्ता आइसवा के सलाहकार यूएन माझी मौजूद रहेंगे. इसे सफल बनाने में ऑल इंडिया राइटर्स एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम शाखा एवं गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू, अकादमी दिशोम जाहेरथान करनडीह के सदस्य लगे हुए हैं. संवाददाता सम्मेलन में रवींद्र नाथ मुर्मू, दीपक राज मुर्मू, कुशल हांसदा, मानसिंह माझी, सालगे हांसदा, पीतांबर हांसदा, भोलानाथ टुडू उपस्थित थे.