17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के 344 आंदोलनकारी पेंशन व बकाया एरियर के लिए लगा रहे चक्कर, नहीं ले रहा कोई सुध

पूर्वी सिंहभूम के 344 आंदोलनकारियों को पेंशन और बकाये एरियर के हर दिन जिला प्रशासन के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा रहा है. बताया गया कि इन आंदोलनकारियों का सरकार और प्रशासन पर करोड़ों का बकाया है. करीब 77 महीने से पेंशन लंबित है. इसके बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा है.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के 344 आंदोलनकारी पेंशन और बकाया एरियर के लिए हर दिन जिला प्रशासन के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. आंदोलनकारियों का सरकार-प्रशासन पर लगभग 2.76 करोड़ रुपये का बकाया हो गया है. झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक संजय लकड़ा ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों के मद में पैसा भेज रही है, लेकिन उसका उपयोग अन्य मद में कर लिया जा रहा है. सरकार ने जिले के 21 नये आंदोलनकारियों को चिह्नित कर उनकी सूची जारी कर दी है, जिन्हें मार्च से पेंशन और बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा. इसके अलावा सात मृत आंदोलनकारियों की विधवाओं को पेंशन देने संबंधी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

आंदोलन कारियों का 77 माह से पेंशन लंबित

झारखंड सरकार ने आंदोलनकारियों को चिह्नित करने के बाद आठ अगस्त, 2015 से पेंशन देने की घोषणा की है. झारखंड आंदोलनकारी आयोग की अनुशंसा पर सरकार के गृह, कारा एवं आपदा विभाग ने पहले चरण में 274 आंदोलनकारियों को साढ़े तीन हजार हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की. पूर्वी सिंहभूम के 70 आंदोलनकारियों को 77 माह से पेंशन नहीं मिली है, जिसका बकाया लगभग 2.43 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा पुराने आंदोलनकारियों का 33.77 लाख लंबित बकाया हो गया है.

राज्य आयोग ने जिला को सौंपी सूची

पटमदा और धालभूमगढ़ के सात आश्रितों का भी नाम शामिल. मृत चिह्नित आंदोलनकारियों के आश्रित पत्नी एवं पुत्र का नाम तीन-चार साल के बाद आयोग ने जोड़ दिया है. राज्य आयोग ने जिला को सूची सौंप दी है. आंदोलनकारी मंच के संजय लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन को इस मामले को अंतिम रूप देना चाहिए था. आश्रितों में पटमदा के भारती सिंहदेव, लुलीवाला सहिस, जीरावाला मुदी, धालभूमगढ़ माल्हो मार्डी, पुनता सोरेन, सूरज कुमार मुर्मू, मानगो सुनीता सुधा तिर्की और बहरागोड़ा काजल हेंब्रम का नाम शामिल है.

Also Read: झारखंड के गढ़वा में म्यूटेशन के 4 हजार से अधिक आवेदन पेंडिंग, ऑफिस का चक्कर लगा रहे लोग

18 नये आंदोलनकारियों की सूची जारी आंदोलनकारी आयोग ने पूर्वी सिंहभूम के 18 नये आंदोलनकारियों की सूची जारी की है, जिन्हें मार्च माह से पेंशन मिलनी शुरू होगी. इनमें मुसाबनी के सुभाष महाली, कृष्णा महाली, पीरु महाली, सीताराम महाली उर्फ शुकरा महाली, रवि महाली उर्फ पटेल महाली, बिष्टुपुर के करमू हांसदा, भुवनेश्वर सिंह, पोटका के श्रीकांत महतो, मुस्तफा जमालुद्दीन, पटमदा के प्रह्लाद चंद सरकार, टेल्को के शाहिद परवेज, परसुडीह के राजन बानरा, गजेन बदिया, साकची के हरदेव सिंह, मानगो के मानसिंह देवगम उर्फ मानसिंह बिरुआ के नाम शामिल हैं.

बिरसा जयंती पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करे सरकार इस संबंध में झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक संजय लकड़ा ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में 301 आंदोलनकारियों को पेंशन में तीन हजार रुपये, दो को पांच हजार और 20 को सात हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. 21 जो नये नाम जुड़े हैं, उन्हें मार्च से पेंशन राशि मिलेगी. इनमें दो मृतक आंदोलनकारियों को सात हजार व 19 को 35-35 सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन राशि मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें