ब्रिटिश काउंसिल प्रोजेक्ट के तहत हुआ है निर्माण (फोटो : ऋषि.)

जुस्को स्कूल साउथ पार्क के छात्रों ने बनायी डॉक्यूमेंटरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क के नौवीं व दसवीं के छात्रों ने ट्रेवलव डॉक्यूमेंटरी का निर्माण किया है. बुधवार को स्कूल में जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मदन, श्रीमंती सेन व जीजू थॉमस ने डॉक्यूमेंटरी का विधिवत लोकार्पण किया. छात्रों ने ब्रिटिश काउंसिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:04 PM

जुस्को स्कूल साउथ पार्क के छात्रों ने बनायी डॉक्यूमेंटरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क के नौवीं व दसवीं के छात्रों ने ट्रेवलव डॉक्यूमेंटरी का निर्माण किया है. बुधवार को स्कूल में जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मदन, श्रीमंती सेन व जीजू थॉमस ने डॉक्यूमेंटरी का विधिवत लोकार्पण किया. छात्रों ने ब्रिटिश काउंसिल प्रोजेक्ट के तहत इसका निर्माण किया है. शूट किये गये कई महत्वपूर्ण स्थलइसमें शहर के कई महत्वपूर्ण व दर्शनीय स्थलों को शूट किया गया है. इसमें जुबिली पार्क, निक्को पार्क, टाटा स्टील जू, रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस, क्वाइन म्यूजियम, कीनन स्टेडियम, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, यूसिल माइंस आदि शामिल हैं. इस डॉक्यूमेंटरी को चीन, मलेशिया, ओमान व श्रीलंका स्थित पार्टनर स्कूलों के साथ साझा किया जायेगा. स्कूल की प्राचार्य शोभना डे, उप प्राचार्य मिली सिन्हा, आइएसए इंचार्ज सोमा बनर्जी, के जयश्री, गुरुप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह व विकास दास के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह प्रोजेक्ट पूरा किया. लोकार्पण कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version