प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता, पंचायत प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

फोटोआरजेएन 1 – सड़क निर्माण कार्य को देखते मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के छोटा पहाड़पुर गांव से लखीपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनायी जा रही सड़क निर्माण कार्य का कुड़मा पंचायत के मुखिया सुराई मुर्मू एवं पंचायत समिति सदस्य मुनीराम हेंब्रम ने निरीक्षण किया. सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:04 PM

फोटोआरजेएन 1 – सड़क निर्माण कार्य को देखते मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के छोटा पहाड़पुर गांव से लखीपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनायी जा रही सड़क निर्माण कार्य का कुड़मा पंचायत के मुखिया सुराई मुर्मू एवं पंचायत समिति सदस्य मुनीराम हेंब्रम ने निरीक्षण किया. सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य घटिया स्तर पर किया जा रहा है. सड़क निर्माण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. इसमें जगह-जगह पर जहां ग्रेड 2 सड़क बनायी गयी है, वहां पत्थर भी उखड़ना शुरू हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर छोटा पहाड़पुर से लखीपुर तक घटिया निर्माण के साथ बनकाठी निश्चिंतपुर और लखीपुर में बिना मुरुम के ऊपर ही कालीकरण किये जाने की शिकायत उपायुक्त से करते हुए इसकी जांच करने की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपे शिकायत पत्र में कहा है कि कुड़मा से पहाड़पुर एवं पहाड़पुर से लखीपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन घटिया सड़क का निर्माण हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version