गोचर भूमि एवं श्मशान घाट अधिग्रहण न करने गुहार उपायुक्त से की

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के पोटका पंचायत अंतर्गत तेलाई गांव के गोचार भूमि का अधिग्रहण एवं श्मशान घाट पर दफनाये गये समाधि पर डंपर से मिट्टी डाल कर सड़क कार्य किये जाने पर विरोध प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से जांच की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के पोटका पंचायत अंतर्गत तेलाई गांव के गोचार भूमि का अधिग्रहण एवं श्मशान घाट पर दफनाये गये समाधि पर डंपर से मिट्टी डाल कर सड़क कार्य किये जाने पर विरोध प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से जांच की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पुनर्वास के लिए भूमि अधिग्रहीत करने के संबंध में गांव में किसी को सूचित किये बिना ही गोचार भूमि व रैयती जमीन को अधिग्रहीत किया जा चुका है. साथ ही समाधि पर मिट्टी लदा डंपर चवलाया गया तथा सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डलवाया गया. यहां तक कि गोचार जमीन को समतल कर चहारदीवारी से घेरा जा चुका है. मवेशी पालना भी असंभव हो गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि तेलाई-1 गांव के पश्चिम छोर पर आदिवासी श्मशान घाट में दफनाये गये कलश, हांडी, बरतन, कंकाल के हड्डी आदि को निकाल लिया गया है. ज्ञापन उपायुक्त के अलावा, इसकी प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त, प्रवि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, स्थानीय विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष को सौंप कर न्याय की गुहार लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version