सुरक्षा को अपने व्यवहार में शामिल करें : श्याम सुंदर
जुस्को में मनाया गया सेफ्टी डे, विजेताओं को मिला पुरस्कारसंवाददाताजमशेदपुर : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर जुस्को में भी सेफ्टी डे मनाया गया. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी श्याम सुंदर, जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने सुरक्षा ध्वज फहराकर किया. एसएचई कमेटी के चेयरमेन शरद […]
जुस्को में मनाया गया सेफ्टी डे, विजेताओं को मिला पुरस्कारसंवाददाताजमशेदपुर : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर जुस्को में भी सेफ्टी डे मनाया गया. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी श्याम सुंदर, जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने सुरक्षा ध्वज फहराकर किया. एसएचई कमेटी के चेयरमेन शरद कुमार ने पिछले वर्ष के सेफ्टी परफॉर्मेंस की जानकारी दी. जिससे शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. सुरक्षा माह के तहत सेफ्टी, पोस्टर, क्विज, स्लोगन, पजल, हाउस कीपिंग़ समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी श्याम सुंदर ने दुर्घटनाओं में आयी कमी की सराहना की तथा कहा कि सुरक्षा को अपने व्यक्तिगत व्यवहार में शामिल करना चाहिए. जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने अपने संबोधन में सुरक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए काम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं किये जाने की बात कही.