लाफार्ज ने मनाया 44वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
फोेटो है लाफार्ज 1एवीपी नवीन वर्मा व यूनियन के महासचिव विजय खां ने फहराया सुरक्षा झंडावरीय संवाददाता, जमशेदपुरलाफार्ज इंडिया के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट ने स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्लांट परिसर में 44वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया. कंपनी के एवीपी नवीन वर्मा और यूनियन के महासचिव विजय खां ने सुरक्षा […]
फोेटो है लाफार्ज 1एवीपी नवीन वर्मा व यूनियन के महासचिव विजय खां ने फहराया सुरक्षा झंडावरीय संवाददाता, जमशेदपुरलाफार्ज इंडिया के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट ने स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्लांट परिसर में 44वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया. कंपनी के एवीपी नवीन वर्मा और यूनियन के महासचिव विजय खां ने सुरक्षा झंडा फहराया. इस अवसर पर प्लांट की टीम, कर्मचारी यूनियन के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान विजेताओं को ‘सेफ्टी पर्सन ऑफ द मंथ’, ‘सेफ्टी पर्सन ऑफ द मंथ ईयर’, ‘बेस्ट हाउस कीपिंग’ और ‘नियर-मिस रिपोर्टिंग’ के पुरस्कार वितरित किये गये. इनमें अनुबंधधारक कर्मचारी भी शामिल थे. इसके बाद लाफार्ज के सभी कर्मचारियों और वाहनचालकों के लिए पूरे महीने के दौरान विभिन्न सुरक्षा जागरूकता अभियान जैसे क्विज प्रतियोगिता, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता, स्ट्रीट प्ले, डिफेंसिव ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.